Israel-Hummar War: इजरायल और हमास के बीच करीब एक महीने से भी ज्यादा वक्त से जंग जारी है. जंग में गाजा की तबाही की तस्वीरें भी लगातार सामने आ रही है. यहां इजरायल की ओर से अस्पतालों को भी निशाना बनाया.
इजरायली सेना ने किया दावा
इस बीच इजरायली सेना ने दावा किया है कि गाजा में अल शिफा अस्पताल परिसर के अंदर हमास द्वारा इस्तेमाल की गई एक सुरंग पाई गई है, इसकी एक कथित क्लिप भी इजरायली सेना सोशल मीडिया पर साझा की है.
इज़रायल रक्षा बलों ने यह भी दावा किया कि रंतिसी अस्पताल के अंदर एक और सुरंग का पता लगाया गया था. इजरायली सेना ने आगे कहा कि उन्हें अल-कुद्स अस्पताल में बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला. इस दौरान इजरायल ने अस्पतालों की तस्वीरें सबूत के तौर पर शेयर की है.
उधर, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि युद्ध शुरू होने के बाद से कम से कम 11,470 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इसमें ज्यादातर मौतें इजरायली सेना की ओर से किए गए हवाई हमलों के कारण हुईं.