Israel-Hamas War: संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि इजराइल की सेना ने उत्तरी गाजा के 11 लाख लोगों को 24 घंटे के भीतर दक्षिणी हिस्से में जाने को कहा है. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने आशंका जताई है कि इजराइल गाजा पर जमीनी हमले तेज कर सकता है.
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि- 'इस आदेश से ‘विनाशकारी मानवीय परिणाम’ सामने आ सकते हैं. यह आदेश ऐसे वक्त आया है जब इजराइल ने हमास के खिलाफ अपनी जवाबी कार्रवाई तेज की है. इस आदेश का मतलब यह हो सकता है कि इजराइल की तरफ से जमीनी हमले और तेज किए जा सकते हैं.'
यहां भी क्लिक करें: Israel–Hamas War:विदेश मंत्रालय ने इस्राइल-हमास युद्ध को लेकर साफ किया भारत का रुख
हालांकि इजराइल की सेना ने इस बारे में अभी कोई पुष्ट जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन एक दिन पहले यानि गुरुवार को सेना ने कहा था कि वह जमीनी हमले की तैयारी कर रही है.
बता दें कि इजराइल और हमास (Hamas) के बीच जंग छिड़ी हुई है. हमास ने इजराइल में खूब तबाही मचाई है, जिसके जवाब में अब इजराइल ने गाजा पट्टी पर हमले तेज कर दिए हैं.