Israel-Palestine Conflict: इजराइल में फंसे भारतीय छात्र काफी डरे हुए हैं. हमास के हमले के बाद छात्रों ने अपनी पीड़ा को व्यक्त किया है. छात्रों ने बताया कि भारतीय दूतावास के साथ वो लगातार संपर्क में हैं, लेकिन हालात बहुत तनावपूर्ण होने की वजह से वे बेहद घबराए हुए हैं. उनके बीच में डर का माहौल है. हालांकि इजराइल और फिलिस्तीन में भारतीय दूतावासों ने अपने सभी नागरिकों को 'सतर्क' रहने के लिए सलाह जारी की है.
इजराइल में एक भारतीय छात्र गोकुल मनावलन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि ''मैं बहुत घबराया और डरा हुआ हूं. शुक्र है कि हमारे पास शेल्टर है और इजरायली पुलिस सुरक्षा में तैनात है. हम भारतीय दूतावास के लोगों के संपर्क में हैं और अभी तक सुरक्षित हैं. हमारे आसपास एक अच्छा भारतीय समुदाय है.''
एक अन्य छात्र विमल कृष्णसामी मणिवन्नन चित्रा ने कहा कि ''हमला बहुत तनावपूर्ण और डरावना था. हमारे ग्रुप के साथ भारतीय दूतावास संपर्क में है. वे हम पर नज़र रख रहे हैं.'' इजराइल में हिब्रू यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र के अनुसार, वे छात्रावास में रह रहे हैं और कॉलेज द्वारा रहने की जगह उपलब्ध कराई जा रही है.
Israel-Palestine Conflict: हमास ने कई इजराइली नागरिकों को बनाया बंधक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल