Israel-Palestine Conflict: फिलिस्तीनी संगठन हमास ने शनिवार सुबह इजराइल के तीन शहरों पर रॉकेट अटैक किया. हमले के बाद दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी बीच भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने दावा किया है कि जीत इजराइल की ही होगी.
गिलोन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, 'यहूदी छुट्टी के दिन गाजा की तरफ से इजराइल पर साझा हमला किया गया है. ये दोहरा हमला रॉकेटों से हुआ है और हमास आतंकवादी घुस आए हैं. ये हालात साधारण नहीं हैं, लेकिन इजराइल विजेता होगा.'
बता दें कि गाजा से इजराइल की ओर कई रॉकेट दागने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. हमास ने मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान किया तो वहीं इजराइल की सेना ने भी कहा कि वो जंग के लिए तैयार है. आर्मी ने अपने सैनिकों के लिए 'रेडिनेस फॉर वॉर' का अलर्ट जारी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- Israel-Palestine Conflict: हमास ने इजराइल पर बरसाए रॉकेट, इजराइल बोला- युद्ध के लिए तैयार... देखें Video
बता दें कि इजराइल हमास को आतंकी संगठन कहता है, इसलिए शनिवार को हुए हमले को इजराइल की तरफ से आतंकी हमला बताया गया है. मालूम हो कि इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जेनिन शहर में 2 दिन के ऑपरेशन में करीब 12 फिलिस्तीनियों की मौत हुई थी. एक इजराइली सैनिक भी मारा गया था.