Israel-Palestine Conflict: हमास के बाद अब इजराइल पर लेबनान ने भी हमला बोल दिया है. बताया जा रहा है कि इजराइल पर ये हमला हिज्बुल्ला ने किया है. हालांकि अभी तक इस हमले में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. इजराइली इलाके में लेबनान की तरफ से मिसाइलें और मोर्टार दागे गए हैं.
इजराइल पहले ही देश के दक्षिणी हिस्सी में मौजूद गाजा में हो रहे हमले से निपटने में लगा हुआ था. लेकिन अब उत्तर से भी हो रहे हमले ने उसकी मुसीबतों को दोगुना कर दिया है. माउंट दोव क्षेत्र में लेबनान की तरफ से दागी गई मिसाइलें आकर गिरी हैं.
बता दें कि लेबनान और इजराइल दोनों एक-दूसरे को दुश्मन देश मानते हैं. हिज्बुल्ला पहले भी इजराइल को अपने निशाने पर ले चुका है.
लेबनान और इजराइल के बीच 2006 में एक शांति समझौते के बाद हालात में थोड़ा सुधार हुआ था, लेकिन बीते काफी समय से लेबनान छोटे-मोटे मिसाइल हमले करता रहा है.
Israel-Palestine Conflict: हमास ने कई इजराइली नागरिकों को बनाया बंधक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल