Israel-Palestine War: इजराइल पर हमास के हमले के बाद बेहद डरावने और झकझोर देने वाले वीडियो सामने आए हैं. तस्वीरों में हमास के लड़ाकों को बर्बरता करते और लोगों को बंधक बनाते हुए देखा गया. इस बीच खबर आई है कि हमास ने कई विदेशी नागरिकों को भी बंधक बना लिया है. थाईलैंड ने जानकारी दी है कि उसके 11 नागरिकों को हमास ने बंधक बनाकर गाजा में रखा है. वहीं एक ब्रिटिश नागरिक को भी हमास ने बंधक बनाया है. इससे पहले 17 नेपाली नागरिकों को बंधक बना लिया गया था.
ब्रिटेन में इजराइल के राजदूत ने कहा कि एक ब्रिटिश नागरिक को हमास ने बंधक बना लिया है. वहीं शनिवार को इजरायल में नेपाल की राजदूत कांता रिजाल ने जानकारी दी थी कि उनके देश के 17 लोगों को बंधक बनाया गया है.
बता दें कि शनिवार को हमास द्वारा हमला शुरू करने के बाद अबतक 350 इजराइलियों की मौत हो चुकी है. इजराइल डिफेंस फोर्स ने इसकी जानकारी दी है.
आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता इजरायल में लड़ाई को खत्म करना हैं. साथ ही गाजा और इजरायल को विभाजित करने वाली बाड़ में उल्लंघनों को नियंत्रित करना है.