Israel-Palestine Conflict: इजराइल पर हमास के हमले को लेकर पीएम मोदी ने इसे आतंकी हमला करार दिया. उन्होंने कहा कि मुश्किल घड़ी में भारत इजराइल के लोगों के साथ खड़ा है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमारी प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है. हम इस कठिन समय में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.'
वहीं, हमलों के मामले में अमेरिका ने कहा है कि वो इजराइल के साथ खड़ा है. अमेरिका ने फिलिस्तीनी लड़ाकों के किए हमले की निंदा की है. ब्रिटेन ने कहा है, 'इजराइल के पास अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है. हम इजराइली अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं.'
हमास की ओर से इजराइल पर हमला किए जाने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने एक्स पर वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने देश के लोगों से कहा, 'हम युद्ध में हैं.'
सऊदी अरब ने कहा है, 'हम दोनों पक्षों के बीच तनाव को तत्काल रोकने, नागरिकों की सुरक्षा और संयम बरतने की अपील करते हैं.'
इसे भी पढ़ें- Israel-Palestine War: हमास के हमले में मरने वालों की संख्या 40 के पार, इजराइली बमबारी में 198 मारे गए
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली वायुसेना गाजा पट्टी में बमबमारी कर रही है. इसमें 198 लोगों की मौत और 1600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं, सुबह हमास की तरफ से दागे गए 5 हजार रॉकेट से अब तक 40 इजराइलियों की मौत हुई है और 750 घायल हैं.
इजराइल में बिगड़ते हालातों के बीच इंडियन एम्बेसी ने वहां मौजूद अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. उन्हें सतर्क और सुरक्षित रहने को कहा है. साथ ही इजराइल से भारत आने और जाने वाली फ्लाइट्स को रोक दिया गया है.