Israel-Palestine War: इजरायल की सेना ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें हमास गाजा और उसकी सीमा पर हमला करता हुआ दिख रहा है. वीडियो में दिख रही जगह उत्तरी गाजा का जेबालिया है. वीडियो में दिख रहा कि सुरंग और मस्जिद पर हमास ने हमला किया, जिसके बाद यहां सब कुछ तबाह हो गया.
इस वीडियो के बारे में इजरायली रक्षा बलों का दावा है कि इसका इस्तेमाल हमास की परिचालन संपत्तियों को छिपाने के लिए किया जाता है.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल पर हमास के आतंकियों ने भारी मात्रा में रॉकेट दागे थे. इस हमले में अब तक 700 लोगों के मौत की बात बताई जा रही है. वहीं, इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई में बमबारी की. इस हमले में अब तक 413 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जबकि 2000 से ज्यादा घायल हैं.
इसे भी पढ़ें-Israel-Palestine Conflict: इजरायल-हमास युद्ध में भारतीय महिला घायल, केरल की रहने वाली हैं शीज
इधर, अमेरिका ने इजरायल को मिलिट्री सपोर्ट देने की बात कही है. US डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि मदद के लिए हमारे जहाज और लड़ाकू विमान इजरायल की तरफ बढ़ रहे हैं. हमने USS जेराल्ड आर फोर्ड एयक्राफ्ट कैरियर (वॉरशिप) को अलर्ट कर दिया है.