अमेरिकन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अस्पताल पर हुए हमले को लेकर इजराइल को क्लीन चिट दे दी है. इजरायल की राजधानी तेल अवीव पहुंचे जो बाइडेन का इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वागत किया और इस दौरान बाइडेन ने इजराइली प्रधानमंत्री को 'जैसा उचित लगे, हमास के खिलाफ वैसा एक्शन' करने का ग्रीन सिग्नल दे दिया है.
ये भी पढ़ें: Hamas-Israel War: इज़राइल पहुंचे जो बाइडन बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद की युद्ध पर चर्चा
तेल अवीव पहुंचे जो बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "कल गााजा मे जो विस्फोट हुआ, उसका उन्हें काफी दुख है. लेकिन उन्होंने अब तक जो कुछ देखा है, उसके हिसाब से उन्हें नहीं लगता है कि यह हमला इजरायल ने किया है". आपको बता दें कि गाजा ने इजरायल पर एक अस्पताल पर हमले का आरोप लगाया था जिसमें करीब 500 लोगो की मौत हो गई. गाजा की तरफ से जारी बयान के मुताबिक जिस अस्पताल पर हमले किए गए, वहां सैंकड़ों लोग बीमार और घायल थे.