Israel-Palestine War: हमास के हमले में इजराइल में मरने वालों की संख्या 100 के आंकड़े को पार कर गई है जबकि 1 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं.
बता दें कि इजराइली सरकार भी हमास का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इजराइली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमान गाजा पट्टी में बम बरसा रहे हैं. इस बमबारी में अब तक 200 लोगों की मौत बताई जा रही है, जबकि 1600 से ज्यादा लोग घायल हैं. अल जजीरा के मुताबिक, 1000 से ज्यादा फिलिस्तीनी इजराइल में घुस गए हैं.
इसे भी पढ़ें- Israel Palestine Conflict: हमास के हमले में मरनेवालों की संख्या बढ़कर हुई 22- रिपोर्ट
ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल में बिगड़ते हालातों के बीच इंडियन एम्बेसी ने वहां मौजूद अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. उन्हें सतर्क और सुरक्षित रहने को कहा गया है.