इजरायल ने ईरान पर मिसाइल हमला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके इस्फहान शहर पर मिसाइल दागी. सैन्य ठिकानों पर हुए हमले के बाद ईरान ने कई उड़ानों को डायवर्ट किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस्फहान शहर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं.
ईरान हमले की निंदा करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, "ना ही मिडिल ईस्ट और ना ही ये दुनिया एक और युद्ध झेल नहीं सकती... सभी पक्षों से संयम बनाए रखने और मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ाने वाली किसी भी गतिविधि से दूर रहने की हिदायत दी है, ईरान के हमले के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से फोन पर बात की."