Israel-Hamas War: एक इजराइली पिता अपनी पत्नी और बेटियों से मिलकर बेहद खुश हो गया. शख्स का परिवार हमास द्वारा हफ्तों तक बंधक बनाए रखने के बाद शुक्रवार को इजराइल लौट आया. योनी काट्ज़ आशेर ने 50 दिनों बाद श्नाइडर चिल्ड्रेन्स मेडिकल सेंटर में अपने परिवार को गले लगाया. अस्पताल द्वारा जारी वीडियो में पिता अपने बच्चों से बात करते समय परिवार को कसकर गले लगाते हुए दिखाई दे रहा है.
बता दें कि हमास ने शुक्रवार को गाजा में हफ्तों से बंधक बनाए गए 24 बंधकों को रिहा कर दिया. इजराइल ने भी चार दिवसीय संघर्ष विराम के तहत अदला-बदली के पहले चरण में 39 फिलिस्तीनियों को जेल से रिहा कर दिया.