भूख हड़ताल (hunger strike) कर रहे फिलिस्तीनी कैदी (Palestinian prisoner) की मौत के बाद इजरायल और फिलिस्तीन में तनाव (Tension in Israel and Palestine) बेहद बढ़ गया है. मंगलवार देर रात को इजरायली जेट (israeli jet) ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) में एक के बाद एक कई राकेट दागे...जिससे आसमान में धुएं का गुबार उठता दिखा...इजरायल के मुताबिक उसने हमास के प्रशिक्षण शिविरों (Hamas training camps) सहित तटीय क्षेत्रों को नियंत्रित करने वाले इस्लामिक समूहों के प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाया है.
दरअसल फिलिस्तीन में सक्रिय इस्लामी जिहाद समूह के वरिष्ठ सदस्य खादर अदनान (khadar adnan) को इजरायल ने बीते फरवरी महीने में हिरासत में लिया था. अदनान तभी से भूख हड़ताल पर बैठे थे. करीब 87 दिनों के बाद उनकी मौत हो गई. जिसके बाद फिलिस्तीन के कट्टरपंथी संगठनों ने दक्षिणी इज़राइली शहर सोर्डोट और गाजा के आसपास के इलाकों में कई रॉकेट दागे.
30 सालों में पहले फिलिस्तीनी कैदी की मौत
इज़राइल की जेल सेवा ने कहा कि अदनान, जो मुकदमे की प्रतीक्षा कर रहा था, अपने सेल में बेहोश पाया गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वह 30 से अधिक वर्षों में एक इजरायली जेल में मरने वाले पहले फिलिस्तीनी भूख हड़तालकर्ता थे. जिसके बाद अदनान के समर्थन में रैली करने और उसकी मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए सैकड़ों लोग गाजा और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में सड़कों पर उतर आए, फिलिस्तीनी नेताओं ने इसे एक हत्या बताया. उधर हेब्रोन के वेस्ट बैंक शहर में, दुकानों में आम हड़ताल देखी गई। कुछ प्रदर्शनकारियों ने इस्राइली सैनिकों पर टायर जलाए और पथराव किया जिन्होंने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े और रबड़ की गोलियां चलाईं. प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्थिति का आकलन करने के लिए सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात की. इजरायली रक्षा बल के एक अधिकारी ने कहा कि इजरायल अपनी पसंद के समय और स्थान पर जवाब देगा.