शुक्रवार को इस्राइल (Israel) की राजधानी यरुशलम (jerusalem) के बाहरी इलाके नेवे याकोव (Neve Yaakov) स्ट्रीट पर गोलीबारी की घटना सामने आई. इस घटना में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है और करीब 10 लोग घायल हैं. इस्राइल के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. इस हमले को पुलिस ने आतंकवादी हमला करार दिया है. वहीं पुलिस के मुताबिक, हमलावर को मौके पर गोली मार दी गई.
ये भी पढ़ें : Kempegowda International Airport: बैंकॉक से चोरी से लाए गए विदेशी सांप और बंदर बेंगलुरु में जब्त
इजरायली मीडिया के मुताबिक, बंदूकधारी पूर्वी यरुशलम का रहने वाला एक फलस्तीनी था हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस गोलीबारी की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं लिया है. हालांकि छोटे उग्रवादी समूह इस्लामिक जिहाद ने जिम्मेदारी लिए बिना प्रशंसा की.