Israel-Palestine Conflict: गाजा पट्टी के पास एक म्यूजिक फेस्टिवल की साइट से ये सभी शव बरामद किए गए जो हमले की भीषणता को बता रहे हैं. इजरायल की रेस्क्यू सर्वि जाका ने आशंका जताई कि शवों की बरामदगी का ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, छुट्टी के दिन अधिक संख्या में लोगों ने म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लिया था. बताया गया कि म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल लोगों पर रॉकेट दागे गए और उनपर गोलीबारी भी की गई, जिसके बाद लाशों का ढेर लग गया.
एक चश्मदीद ने बताया कि हर तरफ धमाके और गोलियों की आवाजें थीं और जान बचाने के लिए लोग भाग रहे थे. कई लोगों ने बताया कि उन्होंने कार में छिपकर और लाशों के बीच लेटकर अपनी जान बचाई.
इसे भी पढ़ें- Israel-Palestine Conflict: इजराइल में बेहद डरे हुए हैं भारतीय छात्र, दर्द सुनकर आप भी परेशान हो जाएंगे
हमास के हमले का जवाब देते हुए इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई की और भयंकर तबाही मचाई. इजरायली हमले में 1100 से अधिक लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है.