Istanbul Blast Video: तुर्की (Turkey) की राजधानी इस्तांबुल (Istanbul) में हुए बम धमाके में मरने वालों की सख्या बढ़कर 6 हो गई है. उधर पुलिस ने बम विस्फोट करने वाले संदिग्ध आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. रॉयटर्स के मुताबकि इस हमले में 81 लोग घायल हुए हैं. PTI की खबर के मुताबिक तुर्की में इस्तांबुल के व्यस्त शॉपिंग स्ट्रीट (Istanbul Shopping street) पर रविवार को ये विस्फोट हुआ था. जिस इलाके में धमाका हुआ था. वो एवेन्यू, दुकानों और रेस्तरां से घिरा हुआ है. यहां आमतौर पर काफी भीड़ रहती है. जो स्थानीय लोगों और सैलानियों के बीच खासा लोकप्रिय है.
Mumbai Airport: धरे गए शातिर तस्कर, 32 करोड़ रुपये का 61 किलो सोना जब्त
रिपोर्ट के मुताबिक यह विस्फोट स्थानीय समयनुसार शाम 4:20 मिनट पर हुआ. इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए किए गए. वीडियो में दिख रहा है कि आग की लपटें निकल रही हैं और फिर जोर का धमाका हुआ. इसके बाद राहगीर मुड़े और भागने लगे. बता दें तुर्की में 2015 से 2017 के बीच कई बार विस्फोट हुए थे, जिनका संबंध इस्लामिक स्टेट और गैर कानूनी कुर्दिश समूहों से था.
Viral News: गाजीपुर में प्रेमी ने गंगा नदी में लगाई छलांग, सुसाइड का Live Video आया सामने