ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इन दिनों सुर्खियों में हैं जिसकी वजह है उनका कोरोना महामारी के दौरान दिया गया कथित बयान.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कोरोना महामारी के दौरान कहा था कि, "दूसरा लॉकडाउन लगाने के बजाय 'कुछ लोगों को मरने देना चाहिए."
खबर है कि पीएम ऋषि सुनक के सबसे वरिष्ठ सलाहकार डोमिनिक कमिंग्स ने इस टिप्पणी को किए जाने का दावा किया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की मानें तो पूर्व मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार पैट्रिक वालेंस ने अपनी डायरी में कमिंग्स के हवाले से कहा कि, "ऋषि सोचते हैं कि लोगों को मरने दो और यह ठीक है.
यह सब नेतृत्व की पूरी कमी जैसा लगता है." हालांकि इन तमाम दावों पर प्रधानमंत्री सुनक के प्रवक्ता ने कहा कि, पीएम हर सवाल का जवाब देने के बजाय इस मामले की जांच के लिए सबूत पेश करके अपना रुख स्पष्ट करेंगे.
World Cup Final: वर्ल्ड कप में भारत की हार से दुखी क्रिकेट फैन ने की आत्महत्या