NATO: रूस का पड़ोसी देश फिनलैंड (Finland) मंगलवार को आधिकारिक तौर पर NATO यानि उत्तर अटलांटिक संधि संगठन में शामिल हो गया है. दस्तावेजों को सौंपने के साथ ही नॉर्डिक राष्ट्र आधिकारिक तौर पर दुनिया के सबसे बड़े सुरक्षा गठबंधन का 31वां सदस्य बन गया है.
यह खबर रूस के लिए झटके की तरह है. रूस को लगता है कि अगर उसका कोई पड़सी देश NATO में शामिल हुआ तो NATO देशों के सैनिक उसकी सीमा के पास आकर खड़े हो जाएंगे. वहीं रूस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. रूस ने कहा है कि फिनलैंड के नाटो में शामिल होने पर यूक्रेन में जारी विशेष सैन्य अभियान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. रूस ने ये भी कहा अब वो पश्चिमी सीमा पर सैन्य क्षमता बढ़ाएगा.
यहां भी क्लिक करें: Pakistan Sharda Peeth: शारदा पीठ पर अमित शाह के प्रस्ताव से बौखलाया पाक, POK विधानसभा ने किया समर्थन