इटली के वेनिस में मंगलवार 3 अक्टूबर को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. मीथेन गैस से चलने वाली एक बस पुल से गिर गई जिसकी वजह से उसमें आग लग गई. इस हादसे में दो बच्चों समेत 21 लोगों की मौत की खबर है तो वहीं 18 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
हालांकि, अभी तक दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. आपको बता दें कि जांच में पता चला है कि 40 साल का बस ड्राइवर दुर्घटना से पहले बीमार हो गया था. जिसकी वजह से इस बस को वो संभाल नहीं पाया और ये बड़ा हादसा हो गया.
इस हादसे के बाद देश की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.
ये भी देखें: ब्राजील के Amazon rainforest में 100 से ज्यादा डॉलफिन की मौत, ये है वजह