Italy now planning to ban English language: यूरोपीय देश इटली में अंग्रेजी भाषा के ऑफिशियल इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सकती है. इसके लिए इटली कानून बना सकता है कानून, इतना ही नहीं प्रस्तावित कानून में 100,000 यूरो यानि (82 लाख से ज्यादा रुपये) तक के जुर्माने का प्रावधान भी हो सकता है.
इस बिल को इटली के लोअर चैंबर की सदस्य फैबियो रामपेली द्वारा पेश किया गया है, जो इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Italian Prime Minister Giorgia Meloni's) द्वारा समर्थित हैं. नए कानून के तहत सभी विदेशी भाषाओं को बाहर किया गया है. लेकिन खासतौर पर 'एंग्लोमेनिया' या अंग्रेजी शब्दों के इस्तेमाल को टारगेट किया गया है. बिल का मसौदा दावा करता है कि ये दोनों भाषा इटालियान भाषा की निंदा करते हैं. बिल ये भी कहता है कि सरकारी पद पर बैठे किसी भी व्यक्ति को 'लिखित और मौखिक' ज्ञान के साथ-साथ इटालियन भाषा की महारत की आवश्यकता होगी
यहां भी क्लिक करें: