Italy PM News: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी अपने पार्टनर एंड्रिया गिआम्ब्रूनो से अलग हो गई हैं. मेलोनी के पार्टनर ने महिला सहकर्मियों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद ही इटली की प्रधानमंत्री ने उनसे अलग होने की घोषणा की.
जॉर्जिया मेलोनी ने एक्स पर लिखा, ''एंड्रिया गिआम्ब्रूनो के साथ दस सालों तक चला मेरा रिश्ता यहीं समाप्त होता है. मैं उन्हें उन शानदार सालों के लिए धन्यवाद देती हूं जो हमने एक साथ बिताए. उन कठिनाइयों के लिए जिनसे हम गुजरे और मुझे अपने जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीज देने के लिए, जो कि हमारी बेटी जिनेवरा है.'' उन्होंने कहा कि ''पिछले कुछ समय से हमारे रास्ते अलग हो गए हैं और इसे स्वीकार करने का समय आ गया है.''
इटली की प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ''मैं अपनी दोस्ती और सात साल की बच्ची की रक्षा करूंगी जो अपनी मां और अपने पिता से प्यार करती है. इस बारे में मुझे और कुछ नहीं कहना है.''
Israel-Hamas War: जंग के बीच गाजा में अबतक 4,137 लोगों की गई जान, हमास ने जारी किया आंकड़ा