दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा (E-Commerce Company Alibaba) के संस्थापक चीन (China) के सबसे अमीर शख्स जैक मा (Jack Ma) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. अमेरिकी अखबार फाइनेंशियल टाइम्स (Financial Times) की रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जैक मा पिछले करीब 6 महीनों से जापान (Japan) की राजधानी टोक्यो (Tokyo) में रह रहे हैं. बताया जा रहा है कि जैक मा अपने परिवार के साथ बेहद ही लो प्रोफाइल जिंदगी जी रहे हैं. खबर है कि जैक मा चीन से अपना पर्सनल शेफ और सिक्योरिटी भी लेकर आए हैं. हालांकि वो इस दौरान अमेरिका इजरायल का दौरा भी कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: Viral News: पेट में हो रहा था दर्द, सर्जरी हुई तो निकले 187 सिक्के
बता दें कि साल 2020 में चीन सरकार की नीतियों की आलोचना के बाद जैक मा राष्ट्रपति जिनपिंग (President Xi Jinping) के निशाने पर आ गए थे. जिनपिंग ने अलीबाबा कंपनी के IPO पर रोक लगा दी थी. इसके अलावा करोड़ों डॉलर का जुर्माना भी ठोंक दिया था. उसके बाद से ही जैक मा अचानक गायब हो गए थे.