SCO Meet: कश्मीर पर बिलावल भुट्टो को करारा जवाब, जयशंकर ने कहा- नींद से जाग जाएं...

Updated : May 06, 2023 09:19
|
Editorji News Desk

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) के आरोपों पर विदेश मंत्री जयशंकर (Jaishankar) ने जवाब दिया है. अनुच्छेद 370 रद्द करने को लेकर बिलावल भुट्टों के आरोपों पर जयशंकर ने उन्हें नींद से जाग जाने की सलाह दी है. जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में  अंग्रेजी मुहावरे 'वेक अप एंड स्मेल द कॉफी' (नींद से जागो और कॉफी की खुशबू लो) का जिक्र करते हुए कहा कि ऑर्टिकल 370 अब इतिहास है. जो लोग इसकी बात कर रहे हैं, उन्हें नींद से जाग जाना चाहिए.

पाक को भारत का करारा जवाब 

नीरज चोपड़ा ने फिर लहराया भारत का परचम, वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स को हराकर जीती दोहा डायमंड लीग
  
इसके पहले बिलावल भुट्टो ने कश्मीर में जी20 के आयोजन पर भी आपत्ति जताई थी. इस पर एस जयशंकर ने कहा था कि उनका जी20 से कोई लेना-देना नहीं है, कश्मीर से भी कोई लेना-देना नहीं है. कश्मीर भारत का अभिन्न था, है और रहेगा. देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी जी-20 की बैठकें हो रही हैं, इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है. उन्हें इस बारे में बात करनी चाहिए कि वे जम्मू कश्मीर से अवैध कब्जे को कब खाली कर रहे हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की भारत यात्रा के बारे में बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि इसका बहुत कुछ मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'वह (भुट्टो) एक सदस्य देश के विदेश मंत्री के रूप में यहां आए थे. इसे इससे ज्यादा कुछ न देखें, क्योंकि इसका इससे ज्यादा कोई मतलब है भी नहीं.' बिलावल के आतंकवाद को हथियार बनाने के सवाल पर डॉ. जयशंकर ने कहा, 'हम कूटनीतिक फायदे के लिए नहीं कर रहे. हम राजनीतिक और कूटनीतिक रूप से पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब कर रहे हैं.' 

आपको बता दें कि बिलावल भुट्टों दो दिनों तक भारत की जमीन पर रहने के बाद वापस अपने देश लौट गए हैं. बिलावल भुट्टो गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने आए थे, लेकिन यहां भी कश्मीर का राग अलापना उन्होने नहीं छोड़ा. बिलावल ने एक इंटरव्यू में आर्टिकल 370 का भी जिक्र किया और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात न होने के पीछे इसे वजह बताया. वहीं, भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने बिलावल पर तंज कसते हुए उन्हें नींद से जागने की सलाह दे डाली.

Bilawal Bhutto

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?