इंडोनेशिया (Indonesia) की राजधानी जकार्ता (Jakarta) धीरे-धीरे जावा जावा सागर (Java sea) में डूबती जा रही है जिससे बड़ा संकट पैदा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि 2050 तक घनी आबादी वाले जकार्ता का एक तिहाई हिस्सा समुद्र में समा सकता है.
स्थिति की भयावहता के चलते प्रशासन अलर्ट है और इसी कड़ी में देश की नई राजधानी बोर्नियो द्वीप के अंदर नुसंतारा को बनाने पर काम चल रहा है. ख़बरों की मानें तो नई राजधानी नुसंतारा के इंफ्रास्ट्रक्चर का आधा काम पूरा हो चुका है और 2045 तक ये बनकर तैयार हो जाएगी. शुरुआत में ब्यूरोक्रेट्स के बोर्नियो में रहने की व्यवस्था की जा रही है.