Japan: जापान के टोक्यो में हनेडा एयरपोर्ट पर 2 जनवरी को एक जलते हुए विमान को रनवे पर चलते देखा गया. घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें जापान एयरलाइंस के विमान के किनारे से बड़े पैमाने पर आग निकलती दिखाई दे रही है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, आग तटरक्षक विमान से संभावित टक्कर के बाद लगी है.
घटना के बाद दमकलकर्मियों को आग बुझाने की कोशिश करते देखा गया. यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है कि घटना में कोई हताहत हुआ है या नहीं.