Japan Earthquake:जापान के लोग इस वक़्त अपने कठिन दौर से गुज़र रहे हैं. सोमवार को 7.5 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से जापान की धरती बुरी तरह से कांप गई. इस घटना में करीब 13 लोगों की मौत हो गई और 155 लोगों के फंसे होने की आशंका हैं. एनएचके वर्ल्ड के अनुसार एक दिन में 155 भूकंप के झटके जापान में महसूस किए गए हैं. यूनाइटेड जूलॉजिकल सर्वे के मुताबिक यह भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक शाम करीब 4 बजकर 10 मिनट पर इशिकावा प्रान्त के नोटो प्रायद्वीप पर आया. भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में महसूस किया गया.
जापान में धरती हिलते ही इमारतें ढह गईं, आग लग गई और पूर्वी रूस तक सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई, जबकि जापान के तटीय इलाकों में रह रहे लोगों का वहां से चले जाने का आदेश दिया गया.