Japan earthquake: पश्चिमी जापान में आए सिलसिलेवार भूकंप की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है. भूकंप से कई इमारतें, वाहन और नौकाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. अधिकारियों ने भूकंप के खतरे को देखते हुये मंगलवार को चेतावनी जारी कर कुछ क्षेत्र में लोगों को अपने घरों से दूर रहने को कहा है.
जापान के इशिकावा प्रांत और आसपास के इलाकों में सोमवार की दोपहर को भूकंप के एक के बाद एक, कई झटके महसूस किये गये, जिनमें सबसे अधिक 7.6 तीव्रता का भूकंप भी था.
अधिकारियों ने बताया कि इशिकावा में 48 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जबकि मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि, कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन नहीं किया जा सका है.
Manipur में आतंकवादियों के हमले में 7 सुरक्षाकर्मी घायल: Report