Japan ex-PM Shinzo Abe dies: पत्रकार बनकर आया था शिंजो आबे का हत्‍यारा, कैमरे जैसी बंदूक से चलाई थी गोली

Updated : Aug 06, 2022 16:03
|
Editorji News Desk

जापान के पूर्व PM शिंजो आबे (Japan Ex-PM Shinzo Abe) पर हमला करने वाला शख्स उनके कार्यक्रम में पत्रकार बनकर पहुंचा था. हमलावर तेत्सुया यामागामी (Tetsuya Yamagami) ने जिस हैंडमेड गन से शिंजो पर हमला किया, वह दिखने में किसी कैमरे जैसी थी. बताया जा रहा है कि हमलावर ने पहले भी अपने घर में कई पिस्टल बनाए हैं.

ये भी देखें- Attack on Shinzo Abe : मोदी के जिगरी दोस्त रहे हैं शिंजो आबे, भारत के लिए खोल दिया था जापान का खजाना

फायरिंग के बाद सामने आई तस्वीरों में इसका खुलासा हुआ है. हमलावर ने गन को इस तरह से तैयार किया था कि वह किसी कैमरे जैसी ही लगे. उसने गन पर एक काली पॉलीथिन भी लपेटी थी. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हमलावर ने 10 से 15 फीट की दूरी से फायर किया था.

फोटो खींचने के बहाने आबे के करीब आया यामागामी

हमलावर ने खुद को पत्रकार के तौर पर दिखाया और फोटो खींचने के बहाने आबे के पास आ गया, फिर अचानक उसने फायर कर दिया. आबे को दो गोलियां लगीं और दोनों ही गोली उन्हें पीछे से मारी गईं. पुलिस ने घटनास्थल से ही 41 साल के हमलावर तेत्सुया यामागामी (Tetsuya Yamagam) को अरेस्ट कर लिया.

मेरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स का मेंबर रहा है यामागामी

पूछताछ में हमलावर ने बताया है कि कि वो शिंजो आबे की नीतियों से खुश नहीं था और उन्हें मार देना चाहता था.  शिंजो आबे पर हमला शुक्रवार सुबह जापान की नारा सिटी में हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि तेत्सुया यामागामी, मेरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स का मेंबर रह चुका है. आबे पर फायर करने के बाद यामागामी कुछ देर वहीं खड़ा रहा और फिर उसने भागने की कोशिश की.

PM नरेंद्र मोदी के थे खास दोस्त 

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खास दोस्तों में से एक थे. कई मौकों पर पीएम मोदी और शिंजो आबे एक दूसरे को याद कर चुके हैं. आबे ने साल 2020 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने ऐसा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के चलते किया था. वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे.

JapanShinzo AbeAttackTetsuya Yamagam

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?