जापान के पूर्व PM शिंजो आबे (Japan Ex-PM Shinzo Abe) पर हमला करने वाला शख्स उनके कार्यक्रम में पत्रकार बनकर पहुंचा था. हमलावर तेत्सुया यामागामी (Tetsuya Yamagami) ने जिस हैंडमेड गन से शिंजो पर हमला किया, वह दिखने में किसी कैमरे जैसी थी. बताया जा रहा है कि हमलावर ने पहले भी अपने घर में कई पिस्टल बनाए हैं.
ये भी देखें- Attack on Shinzo Abe : मोदी के जिगरी दोस्त रहे हैं शिंजो आबे, भारत के लिए खोल दिया था जापान का खजाना
फायरिंग के बाद सामने आई तस्वीरों में इसका खुलासा हुआ है. हमलावर ने गन को इस तरह से तैयार किया था कि वह किसी कैमरे जैसी ही लगे. उसने गन पर एक काली पॉलीथिन भी लपेटी थी. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हमलावर ने 10 से 15 फीट की दूरी से फायर किया था.
हमलावर ने खुद को पत्रकार के तौर पर दिखाया और फोटो खींचने के बहाने आबे के पास आ गया, फिर अचानक उसने फायर कर दिया. आबे को दो गोलियां लगीं और दोनों ही गोली उन्हें पीछे से मारी गईं. पुलिस ने घटनास्थल से ही 41 साल के हमलावर तेत्सुया यामागामी (Tetsuya Yamagam) को अरेस्ट कर लिया.
पूछताछ में हमलावर ने बताया है कि कि वो शिंजो आबे की नीतियों से खुश नहीं था और उन्हें मार देना चाहता था. शिंजो आबे पर हमला शुक्रवार सुबह जापान की नारा सिटी में हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि तेत्सुया यामागामी, मेरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स का मेंबर रह चुका है. आबे पर फायर करने के बाद यामागामी कुछ देर वहीं खड़ा रहा और फिर उसने भागने की कोशिश की.
जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खास दोस्तों में से एक थे. कई मौकों पर पीएम मोदी और शिंजो आबे एक दूसरे को याद कर चुके हैं. आबे ने साल 2020 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने ऐसा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के चलते किया था. वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे.