Japan Firing: जापान में सेना के ट्रेनिंग कैंप (Training Camp) में 18 साल के एक ट्रेनी जवान ने अपने तीन साथी जवानों पर फायरिंग (Firing) कर दी.
गोलीबारी की इस घटना में 2 जवानों की मौत (Death) हो गई है, जबकि तीसरा घायल है. बताया जा रहा है कि फायरिंग के तुरंत बाद तीनों जवानों को अस्पताल ले जाया गया, लेकन दों जवानों को बचाया नहीं जा सका और उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं, तीसरा जवान अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
उधर, इस वारदात को अंजाम देनेवाले आरोपी ट्रेनी सैनिक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उसने इस घटना को क्यों अंजाम दिया, इसके पीछे क्या कारण था. पता लगाया जा रहा है कि क्या कोई आपसी रंजिश के कारण आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया या फिर कोई और कारण था.
सेना प्रमुख ने कहा कि आरोपी जवान अप्रैल में सेना में शामिल हुआ था. साथ ही बताया कि उन्होंने देशेभर में शूटिंग अभ्यास को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है, जबकि मामले की जांच की जा रही है.