जापान का चांद के सतह पर खुद का लैंडर उतारने का सपना पूरा नहीं हो सका. ऐसा माना जा रहा है कि तेजी से उतरने की कोशिश में लैंडर रोवर हादसे का शिकार हो गया. जापान के लैंडर का नाम हकोतो-आर मिशन (Hakuto-R Mission) था.
ये भी देखें: काठमांडू से दुबई जा रहे विमान में उड़ान भरते ही लगी आग, देखिए Video
आईस्पेस के एक अधिकारी ने कहा कि हमारा संपर्क लैंड रोवर से टूट गया और उन्होंने साथ में ये भी कहा कि ये मानना होगा कि हम चांद की सतह पर लैंडिंग पूरी नहीं कर सके. जापानी कंपनी के इस सैटेलाइट को पिछले साल दिसंबर में फ्लोरिडा के केप केनवरल से स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट से लॉन्च किया गया था.
ये भी देखें: सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने का मिशन शुरू, 278 भारतीय अब तक सउदी अरब लाए गये
आपको बता दें कि हकोतो-आर मिशन (Hakuto-R Mission) 7.55 फीट लंबा था. जो 100 किलोमीटर की ऊंचाई पर 6,000 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उड़ रहा था.