जापान ने अपनी इकॉनमी को बूस्ट देने के लिए 17 सालों बाद एक अहम फैसला लिया है. दरअसल, जापान ने मॉनेटरी पॉलिसी की अहम बैठक के बाद देश में ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है. द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो Bank of japan ने ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया जो आखिरी बार फरवरी 2007 में किया गया था. इजाफे के बाद ब्याज दर -0.1 से बढ़कर 0.1 फीसदी कर दी गई है.
अहम ये है कि 2016 में जापान ने इंटरेस्ट रेट्स को शून्य से नीचे या निगेटिव के सर्किल में लाने का फैसला किया था. बता दें कि जापान ने हाल ही में तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी का ताज खोया है और अब ये टैग जर्मनी के पास है. तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी का ताज खोने के बाद ही जापान के केंद्रीय बैंक ने इकॉनमी को बूस्ट करने की दिशा में अहम कदम उठाया है.
Delhi Liquor Policy: संबित पात्रा बोले- '9 समन 18 बहाने...', AAP नेता आतिशी ने भी किया पलटवार