जापान सरकार (Japan Government) ने टोक्यो (Tokyo) शहर को छोड़ने वालों को एक मिलियन येन (One Million Yen) यानी 6 लाख 22 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. जापान सरकार ने ये ऐलान टोक्यो की आबादी (Population) को कम करने के लिए किया है. दरअसल टोक्यो की आबादी क्षमता से अधिक हो गई है. इसलिए सरकार चाहती है कि लोग टोक्यो से विस्थापित होकर आस-पास के शहरों में बस जाएं. जिससे शहर पर से आबादी का बोझ कम हो. अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संगठनों की रिपोर्ट्स की मानें तो जो भी परिवार भी इस योजना का लाभ लेने के योग्य हैं, उन्हें वित्तीय वर्ष 2023 से इसके लिए 6 लाख रुपये मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें: Russia Ukraine War: युद्ध के बीच व्लादिमीर पुतिन का आदेश, दो दिनों तक यूक्रेन में रखें सीजफायर
बता दें कि जापान की सरकार ने साल 2019 में ही इस पहल की शुरुआत की थी. टोक्यो महानगरीय इलाके में पांच साल से रहने वाले परिवार को कहीं और विस्थापित करने के लिए बढ़ावा दिया और इसके लिए सहायता राशि देने की बात कही.