Age for Sexual Relation in Japan: भारत (India) में जहां यौन संबंध बनाने के लिए 18 साल की उम्र सीमा कानूनी रुप से तय है. वहीं, जापान (Japan) ने सेक्स के लिए सहमति की उम्र सीमा को 13 साल बढ़कर 16 साल कर दिया गया है. इस नए कानून के बाद जापान में 16 साल के कम उम्र के लोगों को यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है. गौरतलब है कि जापान में सहमति की उम्र 1907 से 13 साल ही थी. हालांकि इसे बदलने की समय-समय पर मांग उठती रही है. जिसके बाद अब जापान सरकार ने इस दिशा में मत्वपूर्ण कदम उठाया है.
मानवाधिकारों के लिए लड़ने वाले बहुत से लोग खुश
इस नए कानून के बाद मानवाधिकारों के लिए लड़ने वाले बहुत से लोग खुश हैं. यहां नए नियम के मुताबिक जापान में दो टीनेजर रिलेशनशिप में हैं और उनके बीच अधिकतम पांच साल की उम्र का अंतर है, तो उनके लिए संबंध बनाना ठीक है. बात करें भारत की तो यहां यौन संबंध बनाने के लिए 18 साल की उम्र सीमा तय है. वहीं, भारत से सटे चीन में इसके लिए 14 और ब्रिटेन में 16 साल की उम्र सीमा तय है. नाइजीरिया में सहमति की सबसे कम उम्र 11 साल है, उसके बाद अंगोला में 12 साल है. जापान में सहमति की उम्र 1907 से 13 साल ही है.