Japan runway crash: टोक्यो एयरपोर्ट पर एक अन्य विमान से टकराने के बाद एक पैसेंजर प्लेन में आग लग गई, जिसके कई वीडियो सामने आए हैं. इनमें से कुछ वीडियो यात्रियों द्वारा शूट किए गए हैं. विमान के अंदर से शूट गए एक वीडियो में जलता हुआ विमान रनवे पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है. एक और वीडियो में जलते हुए विमान में धुआं भर जाने के कारण लोगों को घबराहट की हालत में अपना चेहरा ढंकते हुए देखा गया.
इस दौरान यात्रियों को विमान से फिसलते हुए देखा गया, जबकि उसमें आग लगी हुई थी. सभी 379 यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं. हालांकि, तट रक्षक विमान के चालक दल के छह सदस्यों में से पांच की मौत हो गई.