Dead Fishes in Japan Sea: उत्तरी जापान में एक किलोमीटर से अधिक लंबे समुद्र तट पर हजारों मरी हुई मछलियां बहकर आ गईं. जापान के होक्काइडो प्रान्त में हाकोडेट के तट पर गुरुवार की सुबह ढेर सारी सार्डिन और कुछ मैकेरल बहकर आ गईं. हालांकि अभी इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है. स्थानीय मीडिया ने इसकी जानकारी दी है.
घटना के अगले दिन शहर के अधिकारियों को साइट का निरीक्षण करते और मछलियों को इकट्ठा करने की कोशिश करते देखा गया.