Japan ex-PM Shinzo Abe dies: जापान (Japan) के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Former Prime Minister Shinzo Abe) का निधन हो गया है. उन्हें एक पॉलिटिकल कैंपेनिंग के दौरान गोली मारी गई थी. गोली शिंजो आबे के सीने में लगी थी. शिंजो के निधन के बाद आइए जानते हैं कौन थे शिंजो आबे (Who was Shinzo Abe) और जापान की राजनीति में कैसा था उनका रुतबा…
67 साल के शिंजो आबे (Shinzo Abe Age) लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) से जुड़े थे. आबे 2006-07 के दौरान प्रधानमंत्री रहे. इसके बाद, 2012 से 2020 तक लगातार 8 साल तक प्रधानमंत्री रहे. उनके नाम सबसे लंबे समय (9 साल) तक पीएम पद पर रहने का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड उनके चाचा इसाकु सैतो के नाम था. शिंजो आबे को आंत से जुड़ी बीमारी अल्सरट्रेटिव कोलाइटिस थी, इसकी वजह से उन्हें 2007 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे. शिंजो आबे के दादा नोबुसुके किशी (Nobusuke Kishi) भी जापान के प्रधानमंत्री थे. नोबुसुके किशी साल 1957-60 तक जापान के प्रधानमंत्री रहे थे. वहीं शिंजो आबे के पिता शिंटारो आबे (Shintaro Abe) साल 1982-86 तक जापान के विदेश मंत्री रहे थे. शिंजो आबे साल 2006 में पहली बार जापान के प्रधानमंत्री बने.
शिंजो आबे जापान के ऐसे प्रधानमंत्री रहे हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सबसे ज्यादा बार भारत का दौरा किया. पहली बार शिंजो आबे अपने पहले कार्यकाल (2006-07) के दौरान भारत आए. अपने दूसरे कार्यकाल (2012-2020) के दौरान शिंजो आबे ने तीन बार भारत का दौरा किया. वो जनवरी 2014, दिसंबर 2015 और सितंबर 2017 में भारत के दौरे पर आए.