रूस-यूक्रेन में जारी युद्ध (Russia-Ukraine war) के बीच दुनिया पर परमाणु युद्ध (Nuclear War) का खतरा मंडरा रहा है. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि ये कहना है अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) का. बाइडेन का कहना है कि शीत युद्ध (Cold War) के बाद पहली बार दुनिया पर फिर से परमाणु युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. रूस के परमाणु हमले की धमकी पर बाइडेन ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जो परमाणु धमकी दे रहे हैं, वो मजाक नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: हवा में उड़ने वाला फूड डिलीवरी बॉय, अब मिनटों में पहुंचेगा आपका खाना
न्यूयॉर्क (New York) में एक कार्यक्रम के दौरान बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को लगातार हार मिल रही है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि पुतिन का परमाणु हथियारों के प्रयोग को लेकर दिया गया बयान खतरनाक हो सकता है. उन्होंने कहा कि पुतिन की धमकी यह बताने के लिए काफी है कि उनकी मंशा अब क्या होती जा रही है. बाइडेन के मुताबिक दुनिया पर परमाणु युद्ध का खतरा मंडरा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Weather Forecast: दिल्ली में हल्की बारिश तो यूपी-उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी, IMD का अलर्ट
बाइडेन ने कहा कि युक्रेन में लगातार मिल रहे झटकों के बाद पुतिन के पास बेहद कम विकल्प रह गए हैं. 1962 में केनेडी और क्यूबन मिसाइल संकट के बाद हम पहली बार महायुद्ध जैसी संभावना दिखाई दे रही है. बता दें कि हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने कहा था कि 'जो लोग हमें परमाणु हथियारों से ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें ये पता होना चाहिए कि हवा उनकी दिशा में भी मुड़ सकती है'.