Israel-Hamas war: इजराइली हमलों में अमेरिका स्थित चैरिटी वर्ल्ड सेंट्रल किचन के कर्मचारियों के मारे जाने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच 4 अप्रैल को पहली बार फोन पर चर्चा होने की उम्मीद है. छह विदेशी कर्मचारियों के शव 3 अप्रैल को मिस्र के रास्ते गाजा से वापस लाए गए हैं. यह मीटिंग वाशिंगटन द्वारा हमले पर नाराजगी व्यक्त करने के बाद होनी है.
उम्मीद की जा रही है कि बाइडेन और नेतन्याहू गाजा के घनी भीड़ वाले दक्षिणी शहर राफा में जमीनी सेना भेजने की इजराइल की योजना, ईरान और उसके सहयोगियों के साथ इजराइल के व्यापक संघर्ष पर भी चर्चा करेंगे.
Taiwan earthquake: ताइवान में भूकंप के बाद लापता हुए 2 भारतीयों से हुआ संपर्क, MEAने दी जानकारी