अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक बताने वाले बयान के बाद पाकिस्तान के नेताओं ने बाइडेन पर निशाना साधा है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (nawaz Sharif) ने ट्वीट किया कि हम एक जिम्मेदार परमाणु राष्ट्र है जो अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का सम्मान करना जानता है और अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए सक्षम है. शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम किसी भी देश के लिए खतरा नहीं है.
ये भी देखें । Pakistan Expose: US की लताड़, बाइडेन बोले- दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में एक पाकिस्तान
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी बाइडेन के बयान पर पलटवार किया. बिलावल ने कहा कि जहां तक परमाणु हथियारों की बात है तो पाकिस्तान सभी अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरता है. बिलावल भारत पर भी निशाना साधने से नहीं चूके और कहा कि अगर परमाणु संबंध में कोई सवाल है तो वो भारत से पूछा जाना चाहिए जिसने गलती से पाकिस्तान की तरफ मिसाइल दाग दी थी.
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने ट्वीट कर बाइडेन से सवाल पूछा कि आखिर वो किस जानकारी के आधार पर हमारी परमाणु क्षमता के निष्कर्ष तक पहुंचे हैं. मुझे पता है कि हमारे पास सबसे सुरक्षित परमाणु कमान और नियंत्रण प्रणाली है. हालांकि, इस दौरान पाकिस्तान की आंतरिक राजनीति भी खुलकर तब सामने आई जब इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार की विदेश नीति को आड़े हाथों लिया. इमरान बोले कि मौजूदा सरकार ने अक्षमता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इमरान के इस ट्वीट पर मरियम नवाज शरीफ ने उन्हें घेरते हुए लिखा कि क्या आपके पास शर्म बची है. मरियम ने इमरान को नसीहत दी कि आपको अपनी राजनीति से परे एक पाकिस्तानी की तरह जवाब देना चाहिए लेकिन इस वक्त में भी आप अपने देश पर ही हमला करने में जुटे हैं. धिक्कार है.