अमेरिका ने दावा किया कि ISIS चीफ अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को मार गिराया है. अमेरिकी एयर स्ट्राइक (US Air Strike) के दौरान ISIS सरगना ने परिवार समेत खुद को बम से उड़ा दिया. इसमें 6 बच्चे, 4 महिला समेत कुल 13 लोगों की मौत हुई है. इसे ISIS के खिलाफ बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है.
राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इस मिशन की जानकारी देते हुए, अमेरिकी सैन्य अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए वैश्विक शांति के लिए अहम कदम बताया. बता दें कि अबू इब्राहिम ISIS के संस्थापक अबू बक्र अल बगदादी की मौत के बाद नेता बना था. जिसने साल 2019 में अमेरिकी सेना की ऐसी ही कार्रवाई में खुद को बम से उड़ा लिया था.
अमेरिकी सेना का ये मिशन उत्तर पश्चिमी सीरिया में चलाया गया. इस ऑपरेशन को 24 अमेरिकी कमांडो ने अंजाम दिया. इसको राष्ट्रपति बाइडेन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने Live देखा.
आइए अब जान लेते हैं कौन था अबू इब्राहिम
2004 में अमेरिका ने इराक के बुका में एक कैंप में किया था कैद
अबू इब्राहिम पूर्व ISIS चीफ बगदादी का भरोसेमंद शागिर्द था
यजिदी समुदाय के अल्पसंख्यकों को मौत के घाट उतारा था
बगदादी की मौत के बाद अबू इब्राहिम को मिली थी ISIS की कमान