अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन(US President Joe Biden) का सोशल मीडिया पर साइकिल से गिरने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में जो बाइडेन साइकिल से उतरने कि कोशिश कर रहे है तभी वो गिर जाते हैं. हालांकि गिरने के तुरंत बाद बाइडेन उठते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़े:International Yoga Day: भारतीय दूतावास के योग कार्यक्रम में उमड़ पड़े चीन के नागरिक
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति शनिवार को डेलावेयर के रेहोबोथ बीच(Rehoboth Beach Delaware) पर वीकेंड ट्रिप मनाने अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ पहुंचे थे. वहां वो साइकिल राइडिंग कर रहे थे. साइकिल चलाते वक्त जैसे ही रुके पैडल में उनका पैस फंस गया और वे लड़खड़ाकर गिर पड़े. बाइडेन साइकिल से गिरने के तुरंत बाद ही उठ खड़े हुए और कहा कि वह ठीक हैं.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
साइकिल राइडिंग के दौरान बाइडेन हेलमेट पहने हुए थे. जिसकी वजह से उन्हें कोई चोट नहीं आई. वहीं उन्हें देखने के लिए उनके कई समर्थक भी रेहोबोथ बीच के केप हेनलोपेन स्टेट पार्क पर पहुंचे थे.
Joe Biden Falls Off: साइकिल से गिरे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, वीडियो वायरल