Biden Viral Video: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) समंदर किनारे शर्टलेस होकर छुट्टियां मनाते नज़र आए हैं. कुछ दिनों पहले की उनकी छुट्टियों की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 80 वर्षीय बाइडन डेलावेयर स्थित अपने फार्म हाउस छुट्टियां मनाने गए थे.
ये भी देखें: Remi Lucidi: रेमी ल्यूसिडी की स्टंट करने के दौरान हुई मौत, 68वीं मंजिल से नीचे आकर गिरे
तस्वीरों में बाइडन को शर्टलेस होकर बीच पर धूप सेंकते देखा जा सकता है. इस मौके पर उनके साथ अमेरिकी फर्स्ट लेडी जिल बाइडन (Jill Biden) और पोती फिननेगन भी मौजूद थीं. जो बाइडन के साथ बीच पर सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स भी उनकी सुरक्षा के लिए सादे कपड़ों में तैनात थे.
ये तस्वीरें सामने आने के बाद बाइडन की छुट्टियों को लेकर विवाद एक बार फिर बढ़ गया है. अमेरिकी संसद (US Parliament) में बाइडन का ज्यादा छुट्टियां लेना पहले भी चर्चा का कारण बन चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह हर 10 में से 6 दिन छुट्टी ले रहे हैं.