Israel-Palestine Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने हमास को आतंकी संगठन कहकर इजराइल पर किए गए उसके हमलों की निंदा की है. साथ ही अमेरिका ने कहा है कि- वो इजराइल के साथ खड़ा है और हर मदद को तैयार है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने ट्वीट किया- 'दुनिया भयावह तस्वीरें देख रही है. इजरायली शहरों पर हजारों रॉकेट बरस रहे हैं. हमास के आतंकवादी न केवल इजरायली सैनिकों बल्कि नागरिकों को सड़कों और उनके घरों में मार रहे हैं. यह अनुचित है. इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है.'
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने इज़राइल को 8 बिलियन डॉलर के आपातकालीन सैन्य सहायता पैकेज को मंजूरी दे दी है.
यहां भी क्लिक करें: Video: ढह गई इमारतें, वाहन हुए तबाह, देखिए इजरायल की जवाबी कार्रवाई में फिलिस्तीन का हाल
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी इजराइल पर हमास के हमलों की निंदा की है. उन्होंने कहा- 'अमेरिका इजराइल के खिलाफ हमास हमलावरों की ओर से किए गए भयावह हमलों की निंदा करता है और हम इजराइल की सरकार और वहां के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.
बता दें कि फिलिस्तीन समर्थित संगठन हमास (Hamas) ने शनिवार सुबह इजराइल पर एक साथ कई रॉकेट बरसाकर हमला कर दिया था. जिसके बाद से इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध का ऐलान कर दिया था.