Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी नहीं जाएंगे. कर्ज संकट के बीच उन्होंने अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है. हालांकि बाइडन इस सप्ताह जापान के हिरोशिमा में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि अमेरिका बहुत ही जल्द कर्ज चुकाने के मामले में डिफॉल्टर घोषित हो सकता है. इस कड़ी में अमेरिकी वित्त मंत्री का बयान भी सामने आ चुका है.
अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने सोमवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यदि संसद इस मामले में कोई कदम नहीं उठाती है तो अमेरिका जून की शुरुआत में अपने दायित्वों को लेकर डिफॉल्ट घोषित हो सकता है. बता दें कि अमेरिका में तीन प्रमुख बैंक डिफॉल्ट घोषित किए जा चुके हैं.