Johnny Depp ने 'वाराणसी रेस्टोरेंट' में किया 48 लाख का डिनर, ऐक्टर के लिए था खास इंतजाम

Updated : Jun 08, 2022 09:00
|
Editorji News Desk

ऐक्टर जॉनी डेप ( Actor Johnny Depp ) ने एक्स वाइफ ऐंबर हर्ड ( Amber Heard ) के खिलाफ मानहानि का केस जीतने के बाद एक भारतीय रेस्टोरेंट में इसका जश्न मनाया. पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन ( Pirates of the Caribbean ) स्टार ने यूके के बिरमिंघम में भारतीय रेस्टोरेंट में लजीज़ डिश खाकर इस पल को सेलिब्रेट किया. ऐक्टर ने इस दौरान 48.1 लाख रुपये यानी करीब 62,000 डॉलर खर्च किए.

ये भी देखें- बेटे यथर्व को 'जॉनी जॉनी यस पापा' सिखा रहे हैं KGF फेम यश

58 साल के डेप ने वाराणसी रेस्टोरेंट ( Birmingham Varanasi Restaurant ) के भारतीय खाने, कॉकटेल और गुलाब शैम्पेन को एंजॉय किया. इस खास मौके पर इंग्लिश म्युजिशियन जेफ बेक और 20 दूसरे दोस्त भी जॉनी डेप के साथ मौजूद रहे. जॉनी ने इस दौरान रेस्टोरेंट स्टाफ और कुछ दूसरे लोगों के साथ इंटरैक्शन भी किया. ऐक्टर इससे पहले कुछ और रेस्टोरेंट में भी दिखाई दिए थे. ये सभी मौके उनपर फैसला आने के बाद के ही रहे. वह न्यूकैसल के एक पब में फिश और चिप्स का ब्रिटिश मील खाते दिखाई दिए थे.

वाराणसी रेस्टोरेंट के डायरेक्टर के पास रविवार को फोन आया जिसमें कहा गया कि जॉनी डेप उनके यहां खाने के लिए आएंगे. पहले तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ लेकिन बाद में उनकी सिक्योरिटी टीम ने आकर पूरा रेस्टोरेंट चेक किया, तब उन्हें यकीन हुआ. रेस्टोरेंट में जॉनी और उनके साथियों के लिए जगह का इंतजाम किया गया ताकि वे आराम से डिनर कर सकें. जॉनी डेप लगभग 3 घंटे रेस्टोरेंट में रहे.

ये भी देखें- जॉनी लीवर की बेटी ने की Sonam Kapoor की जोरदार मिमिक्री, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

क्या था जॉनी डेप और एम्बर हर्ड का केस?

जॉनी और एम्बर साल 2009 में फिल्म 'द रम डायरी' के दौरान मिले थे. दोनों यहीं से एक-दूजे के करीब आए और फिर 2015 में इन्होंने शादी कर ली. शादी ज्यादा दिन नहीं चली, 2016 में ही एम्बर ने तलाक की अर्जी कोर्ट में डाल दी. उन्होंने जॉनी पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया. जॉनी ने सभी आरोपों से इनकार किया. साल 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया इसके बाद जॉनी ने एम्बर पर मानहानि का केस दर्ज किया.

Amber HeardBirminghamIndian restaurantJohnny Depp

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?