कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो ने एकबार फिर से खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर निशाना साधा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि, "शुरुआत से ही हमने वास्तविक आरोपों को सबके साथ साझा किया है और कनाडा इस स्थिति को लेकर काफी चिंतित है."
ट्रूडो बोले कि, "कनाडा ने इस मामले की तह तक जाने का निर्णय लिया है और इसकी गंभीरता से भारत सरकार और दुनियाभर के साझेदारों से संपर्क साधा है."
इसके साथ ही कनाडाई PM ने भारत से बाहर निकाले गए 40 कनाडाई राजनयिकों के मुद्दे को भी उठाया. बता दें कि खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत-कनाडा के रिश्तों में दरार पड़ी थी.