Justin Trudeau: जैसे-जैसे भारत-कनाडा के बीच दरार गहराती जा रही है, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की घरेलू परेशानियां बढ़ती दिख रही हैं. एक नए सर्वेक्षण में सामने आया है कि पीएम ट्रूडो की लोकप्रियता में गिरावट आई है और कनाडा के नागरिक इस समय विपक्षी नेता पियरे पोइलिव्रे को सत्ता में देखना पसंद कर रहे हैं.
कनाडा के ग्लोबल न्यूज़ ने निष्कर्ष निकाला कि यदि अभी चुनाव होते हैं तो पोइलिवरे को 39% वोट मिलेंगे जबकि ट्रूडो को 30% वोट मिलेंगे. आपको बता दें कि कनाडा में 2025 में चुनाव होने हैं.
ट्रूडो इस समय घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक संकट का सामना कर रहे हैं. उन्होंने भारत सरकार पर कनाडा के नागरिक खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. भारत ने इनआरोपों को खारिज कर दिया है. इस बीच पीएम ट्रूडो का बयान भी सामने आया जिसमें उन्होने भारत पर गंभीर आरोप लगाते दिखे. भारत ने इसको देखते हुए कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सर्विस फिलहाल निलंबित कर दिया हालांकि भारत ओटावा के साथ कूटनीतिक बातचीत भी हो रही है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर गुरुवार को बोलते हुए पीएम ट्रूडो ने जटिल राजनयिक संबंध की बात मान ली. जानकारों के मुताबिक भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंध कभी इतने ख़राब नहीं रहे