सोमवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल स्थित चीनी होटल में धमाके ((Kabul blast)) और गोलीबारी (Firing) हुई. हमलावरों ने होटल में घुसकर फायरिंग की. हमले के कुछ वीडियो (Video) भी सामने आए है, जिसमें धमाके से उठे धुएं के गुब्बार और आग की लपटें नजर आ रही हैं. मौके पर पहुंची अफगानिस्तान पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने होटल को चारों ओर से घेर लिया और इसके बाद भी रुक रुक कर फायरिंग की आवाज आती रही.
ये भी पढ़ें: Loksabha Winter Session: 'देश की मजबूत इकॉनमी से जल रहे हैं कुछ लोग' कांग्रेस MP को वित्त मंत्री का जवाब
टोलो न्यूज के अनुसार एक चश्मदीद ने बताया कि पहले 2 धमाके सुने गए, इसके बाद कई छोटे छोटे धमाके सुने गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां ज्यादातर चीनी नागरिक और डिप्लोमैट्स आते हैं, इसलिए इसका नाम ही चीनी होटल पड़ गया और होटल के अंदर कई चीनी नागरिक फंसे हैं. माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे ISKP (इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रॉविंस) का हाथ है, हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है.