Russia Ukraine War: यूक्रेन के मारियूपोल शहर पर अब रूस का कब्जा है और इस जंग में रूस की तरफ से चेचन्या लड़ाकों की फौज भी मैदान में है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें चेचन्या लड़ाके मारियूपोल पर कब्जे का दावा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें| Russia Ukraine War: राष्ट्रपति Putin का सेना को मारियुपोल में यूक्रेन के अंतिम गढ़ पर हमला न करने का आदेश
चेचन्या लड़ाकों का मारियूपोल पर कब्जा
इस वीडियो में सभी चेचन्या लड़ाके हैं...जिन्होंने यूक्रेन के मारियूपोल शहर को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. इनका दावा है कि ये अपने ऑपरेशन में कामयाब रहे हैं और इन्होंने मारियोपोल को तबाह करने का अपना लक्ष्य साध लिया है.
बता दें रूस-यूक्रेन के बीच जारी महायुद्ध में ये चेचन्या लड़ाके रूस की ओर से लड़ रहे हैं.