भारतीय-अमेरिकी सामुदायिक संगठनों ने न्यू जर्सी में रटगर्स विश्वविद्यालय के चांसलर से आग्रह किया है कि वह अपने परिसर में अलगाववादी कश्मीरी झंडे को प्रदर्शित करने की अनुमति न दें. उन्होंने ये दावा करते हुए कहा कि इससे गलत संदेश जाएगा. आपको बता दें कि चरमपंथी संगठन हमास के खिलाफ गाजा में चल रही इजरायली सैन्य कार्रवाई के खिलाफ अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
शुक्रवार को प्रदर्शनकारी छात्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक समूह ने कहा कि उनकी 10 में से आठ मांगों को रटगर्स विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरा कर दिया है.
मांगों के नौवें बिंदु में कहा गया है कि रटगर्स परिसरों में अंतरराष्ट्रीय झंडे प्रदर्शित करने वाले सभी क्षेत्रों में कब्जे वाले लोगों के झंडे प्रदर्शित करने दिए जाएं, जिसमें फिलिस्तीन, कुर्द और कश्मीरी शामिल हैं, लेकिन इन्हीं तक सीमित हैं.
आपको बता दें कि न्यू जर्सी के रटगर्स विश्वविद्यालय में फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक समूह ने कुछ झंडे फहराने की अनुमति मांगी है. इस पर प्रमुख भारतीय-अमेरिकी संगठनों ने आपत्ति जताते हुए विश्वविद्यालय से आग्रह किया है कि परिसर में अलगाववादी कश्मीरी झंडे न फहराने दिए जाएं.
इसे भी पढ़ें- US के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 1,000 डॉलर का लगा जुर्माना, कोर्ट के आदेश के उल्लंघन का मामला